Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 मार्च को भारत का पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की सौगात दी गई है. इस सौगात की विस्तार किए जाने की कवायत हो रही है. इसके तहत वाराणसी शहर के अन्य इलाकों को भी इससे जोड़ने की तैयारी है. जानकारी के अनुरास वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसके लिए बकायदा 2400 करोड रुपए का कॉन्प्रिहेंशन मोबिलिटी प्लान बनाया है. 

आपको बता दें कि पहले चरण में जहां कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक करीब 644 करोड़ की लागत से अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पहले चरण के तहत बनाया जाना है, और दूसरे चरण में 920 करोड रुपए से तैयार अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को कैंट रेलवे स्टेशन से सिटी स्टेशन होते हुए नमो घाट तक संचालन करने की योजना है. बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में कैंट रेलवे स्टेशन से नमो घाट तक संचालित होने वाली अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की दूरी करीब 5.5 किलो मीटर होगा.

 यही नहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को वाराणसी में तीसरे चरण के रूप में रथयात्रा से बीएचयू होते हुए रामनगर तक संचालित करवाने का प्लान है. करीब 6.5 किलोमीटर लंबी अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे करीब 1400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा. फिलहाल रथयात्रा से रामनगर के बीच बनने वाले रोपवे में तीन स्टेशन होने की संभावना है. फिलहाल वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अभी इसका चयन नहीं किया है. बताया जा रहा है कि रोप -वे के दूसरे और तीसरे चरण के लिए तैयार कारी योजना जल्द ही शासन को भेज दिया जाएगा.

इस खबर को शेयर करें: