वाराणसीः लोहता थाना में रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति के साधना देवी अपने नारी शक्ति के साथ हमारे जाबाज पुलिस कर्मी को रक्षा बंधन का सूत्र हाथ में बांधी और उन पुलिस कर्मी को थाने में तैनात लंबी उम्र की कामना की और परिवार की सफलता के लिए मंगल कामना की. हमारे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को भी रुद्र नारी उत्थान शक्ति की महिलाएं उनके हाथों में राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की साथ ही परिवार की सफलता के लिए मंगल कामना की.
यह रक्षा बंधन त्यौहार हर साल आता है, यह खुशी का त्यौहार है. बहने अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना करती है और भाई बहन की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहते हैं.