![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656929919-WhatsApp Image 2022-07-04 at 2.42.45 AM.jpeg)
वाराणसीः आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल बरेका के 89 बल सदस्यों द्वारा समय 6:15 से 6:45 बजे तक बैरिक परेड ग्राउंड से अधिकारी बैरियर, एसबीआई एटीएम, हॉस्पिटल बैकसाइड होते हुए स्टेडियम, 5वी क्रॉसिंग की तरफ से बैरक ग्राउंड तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.
एकता का संदेश प्रचारित प्रसारित किया गया. साथ ही अन्य आयोजन के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल बरेका सदस्यों द्वारा प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल बरेका रणवीर सिंह चौहान के निर्देशन में बरेका बैरक परिसर के अंदर बृहद वृक्षारोपण किया गया.
बल सदस्यों को अपने निवास स्थान पर पौधारोपण के लिए अमरूद, आंवला आदि पौधों का वितरण किया गया एवं बल सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विभिन्न जानकारी भी प्रदान की गई. उपरोक्त के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त बरेका दीपक सिंह चौहान व कुल 89 बल सदस्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार