![Shaurya News India](backend/newsphotos/1651727031-Screenshot_20220505_103527.jpg)
प्रयागराज: ललितपुर के पाली थाने पर नाबालिग से रेप करने वाला SHO प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी SHO का नाम तिलकधारी सरोज है. प्रयागराज में आरोपी कि फोन लोकेशन मिली थी. ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी.
बता दें कि नाबालिक लड़की से 4 युवकों ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद थाने शिकायत लेकर पहुंची तो SHO ने भी दुष्कर्म किया. SHO सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज था.
फिलहाल, इस मामले में SHO समेत दो की गिरफ्तारी हो गई है. अन्य की तलाश जारी है.