लखनऊः कहावत है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर लगन व ईमानदारी से काम करता है।तो उसे सफलता मिलने के साथ-साथ ख्याति भी प्राप्त होती है।यह कहावत देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात सौम्य एवं कर्तव्यनिष्ठ तथा ईमानदार छवि के बहुचर्चित वर्ष 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर एस.एन.साबत पर सटीक बैठती है।
जिनकी दिन रात की मेहनत व इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश का कारागार एवं सुधार विभाग दिन प्रतिदिन नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसके पहले पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत करवा चुके है महाकुंभ मेले का सफल आयोजन पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत को राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा राष्ट्र संघ पीस अवार्ड से नवाजे जा चुका है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला