
वाराणसी- समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई की 50 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने सोमवार को अंधरापुल स्थित एक होटल में पत्रकारों को पदाधिकारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में संतोष यादव, सैयद नईम, कमल पटेल, विजय जायसवाल, अवनीश सिंह और जयशंकर यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है। योगेंद्र यादव महासचिव और भैयालाल यादव कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त रामजी यादव, जाहिद नासिर, राज बहादुर पटेल, राजेश कुमार गुप्ता, रजत कुमार, राजेश कुमार पासी, विजय यादव, नत्थू लाल सोनकर, प्रदीप पाल, शंकर यादव, आरिफ अंसारी, चंद्रशेखर चौधरी, मनोज यादव, अनिल साहू, करन यादव को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।