Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ओबराः स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोई के नवा टोला में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने शनिवार को जरूरतमन्दों में एक हजार कम्बल वितरित किये. कम्बल पाकर गरीब, असहायों के चेहरे खिल उठे.


इसके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा असहाय लोगों को मच्छदानी, गर्म टोपी,मोजा व मिष्ठान का भी वितरण किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया।साथ ही लोगों से अपील की गयी कि वह भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।

 

वही स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों व समस्याओं का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया।ताकि उनको भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सके।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज भाटिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण एवं स्थानीय सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- अशोक कनौजिया


 

इस खबर को शेयर करें: