Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः एसपी ग्रामीण ने देहात क्षेत्र के 10 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलवा कर दिया है. एसआई विवेक कुमार त्रिपाठी जक्खिनी चौकी प्रभारी बनाये गये हैं. एसआई मनोज कुमार तिवारी चिरईगांव चौकी प्रभारी और एसआई आशीष कुमार पटेल को सिंधोरा चौकी प्रभारी की जिम्म्दारी दी गई है.
इसी तरह एसआई मोहित वर्मा को थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी रामेश्वर बना दिया गया है. एसआई अश्विनी कुमार मिश्र को चौकी प्रभारी लोहता और एसआई रजनीश त्रिपाठी प्रभारी एसओजी इंटेलिजेंस विंग से ट्रांसफर कर मोहनसराय चौकी प्रभारी बनाये गये हैं. एसआई अजय कुमार यादव को थाना बड़ागांव से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, थाना फुलपूर बनाया गया है.


वहीं, एसआई मो. शाबान को चौकी प्रभारी रामेश्वर से फूलपुर थाने पर तैनात कर दिया गया है. एसआई अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी लोहता से हटाकर एंटी आब्सीन एवं संगठित अपराध का जिम्मा दिया गया है. एसआई कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी मोहनसराय से बड़ागांव थाने पर भेजे गए हैं.
 

इस खबर को शेयर करें: