अयोध्याः वार्ड संख्या 29 अशफाक उल्ला खान वार्ड से अखिलेश ने सपा से नामांकन किया. अपने एजेंडे को लेकर के अखिलेश ने कहा की वार्ड को विकसित बनाना है, वार्ड में साफ सफाई का ध्यान रखना है. वार्ड में उच्च शिक्षा बच्चों को प्रदान करवानी है एवं वार्ड में जलभराव की समस्या ना हो पाए इस को ध्यान में रखना है. वार्ड में सभी की समस्याओं को हल करना है.
अखिलेश का कहना है कि पिछले 5 सालों में कोई भी किसी भी प्रकार का काम नहीं हुआ है वार्ड में उस को ध्यान में रखना है साथ ही साथ आज की दशा को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोगों पर दबाव बनाया जाता है. लोगों को कहीं भी फील्ड में निकलने नहीं दिया जाता है. इसको ध्यान देते हुएने नामांकन दाखिल किया है.