Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : समाजवादी पार्टी जिला/महानगर कार्यालय अर्दली बाजार में मानवता के सच्चे हितैषी, सामाजिक समरसता के द्योतक संत गाडगे महाराज जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने कहां कि उनका वास्तविक नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था। महाराज का जन्म 23 फरवरी, 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था। गाडगे महाराज एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। वे पैरों में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल ही यात्रा किया करते थे और यही उनकी पहचान थी। जब वे किसी गांव में प्रवेश करते थे तो गाडगे महाराज तुरंत ही गटर और रास्तों को साफ़ करने लगते थे।

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि गाडगे बाबा आजीवन सामाजिक अन्यायों के खिलाफ संघर्षरत रहे तथा अपने समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने सामाजिक कार्य और जनसेवा को ही अपना धर्म बना लिया था। वे व्यर्थ के कर्मकांडों, मूर्तिपूजा व खोखली परम्पराओं से दूर रहे। जाति प्रथा और अस्पृश्यता को बाबा सबसे घृणित मानते थे।
जिला महासचिव आनंद मौर्य ने कहा कि गाडगे जी कहते थे कि भारत अधिकतर गांवों में बसा हुआ है। हमें इस देश को उन्नत बनाना है, तो सर्वप्रथम गांवों का विकास करना होगा। उसमें जो-जो कुरीतियां है, अंधश्रध्दा है, उसका नाश करना होगा। 

महानगर महासचिव जितेंद्र यादव एवं जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि गाडगे जी हमेशा कहा करते थे कि भूखे को खाना, प्यासे को पानी, नंगे को वस्त्र, गरीब को शिक्षा, बेघर को घर, अंधे, लूले एवं मरीज को दवा, बेकार को रोजगार, पशु, पक्षियों को अभय, गरीब युवक-युवतियों का विवाह, दुःखी एवं निराशों को हौसला देना चाहिए तभी समाज में खुशहाली आएगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नि;महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा , महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,जिला महासचिव आनंद मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, सुजित कन्नौजिया,पार्वती कन्नौजिया,आरके सिंह, हर्ष राजभर, राजबहादुर पटेल, कारीमुल्लाह अंसारी, राहुल कन्नौजिया,  सत्यनारायण यादव,संजय यादव, संजू विश्वकर्मा, सचिन प्रजापति, जयप्रकाश पटेल, रितेश केसरी, राहुल कनौजिया, बब्बल कन्नौजिया, गौतम कुमार व विनोद शुक्ला ने विचार व्यक्त किये।

इस खबर को शेयर करें: