![Shaurya News India](backend/newsphotos/1678701774-download (1).jpg)
वाराणसीः 13 मार्च नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पुनः सक्रिय हो गई है एवं चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ता मतदाता सूचि मे नाम बढ़ाए जाने को लेकर क्षेत्र से लेकर जोनल तक भाग दौड़ शुरू कर दिया है. मतदाता सूचि में मतदाताओं के नाम बढ़ाने को लेकर आज नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) रणविजय सिंह से फोन पर वार्ता की. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय के होने वाले चुनाव में मतदाता सूचि ग्यारह मार्च से सत्रह मार्च तक मददाता संक्षिप्त पुनिरिक्षिण अभियान मे बी एल ओ का कोई सहयोग न मिलने पर रोष व्यक्त किया.
श्री शर्मा ने अपर जिलाधिकारी से मांग किया कि मतदाता पुनिरिक्षिण संक्षिप्त अभियान के अन्तर्गत सभी कार्य दिवस पर बी एल ओ को बूथ पर बैठाने का माँग किया एवं मतदाता सूचि के साथ साथ पूरक सूचि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए सपा महानगर अध्यक्ष ने वार्ता किया. अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) रणविजय सिंह ने समस्त शिकायत को जल्द से जल्द दुर करने एवं पूरक सूचि को अविलंब उपलब्ध कराने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया.