![Shaurya News India](backend/newsphotos/1679743957-WhatsApp Image 2023-03-25 at 4.27.43 AM.jpeg)
वाराणसीः समाजवादी पार्टी के नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने योगी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सरकार के दुसरे वार्षिकी पर कहा की प्रदेश में अभी भी जंगलराज है. जनता जनार्दन महंगाई की मार झेल रही है बुलडोजर दिखावे के लिए चल रहा है और इसका असली निशाना गरीब गुर्गे, आम नागरिक और उनके पक्ष में आवाज उठाने वाले बन रहे है. डबल इंजन की सरकार लोकतंत्र के हनन,किसान-मजदूर के दमन,शोषण,उत्पीड़न की पर्याय बन गयी है.