Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः 20 जुलाई पशुपालको एवं गौ पालको के उपर अत्याचार एवं उत्पीड़न को लेकर आज सपाई नगर आयुक्त से मुलाकात कर विरोध जताया एवं पत्रक सौपा। पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे आज जलकल विभाग बैठे नगर आयुक्त शिपू गिरी से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया ।सपा नेता विष्णु शर्मा ने नगर आयुक्त से कहा कि रोजाना दुधारू गाय एवं भैस को घरो से उठाकर बंद किया जा रहा है जुर्माने के नाम पर भारी भरकम जुर्माना लगाने से पशुपालन करने वाले यदुवंशीओ मे आक्रोश व्यापत होता जा रहा है। पशुपालको एवं गौ पालको को शहर के नजदीक स्थान चिन्हित कर निर्माण नही कर लिया जाता तब तक पशुपालको एवं गौ पालको का उत्पीड़न न किया जाए एवं न ही पशुओ को काॅजी हाउस भेजा जाए।  श्री शर्मा ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का आदेश का सभी लोग सम्मान करते है ।माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे वाद दाखिल किया गया था मगर उ प्र सरकार द्वारा पशुओ को सुरक्षित रखने हेतू चयनित स्थान कुछ बिन्दुओ पर ही अभी तक कार्य हुआ है व शेष बचे स्थान पर आज तक कार्य नही हुआ। उन्होने कहा की पूर्व में उपरोक्त पशुओं को सही व उचित स्थान न होने के कारण गाय भैंस भुखमरी के कगार पर पहुंच गई एवं कई पशुओं की जान चली गई थी और नगर निगम द्वारा उपरोक्त पशुओं को रखने की उचित व्यवस्था वर्तमान में नहीं किया गया है जिससे पशु पालकों गौ पालको के पशुओं की जीवन की रक्षा संभव नहीं है । सपा नेता विष्णु शर्मा ने  नगर आयुक्त से कहा कि गाय भैस को बंद किए जाने के कारण दुध की आपूर्ति आमजन के बीच समय पर न पहुंच पाने के कारण आमजन मे आक्रोश व्यापत हो रहा है। सपा नेता की शिकायत पर नगर आयुक्त शिपू गिरी ने कहा कि पशुपालको एवं गौ पालको पर अब तक हुई कारवाई की जानकारी आज ही जिलाधिकारी के साथ बैठक कर पशुपालको व गौ पालको के विचार लिए जाऐगे व विकल्प तलाश कर जल्द कोई निर्णय लेकर अवगत करा दिया जाऐगा। नगर आयुक्त से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,पूर्व प्रदेश सचिव राजू यादव,पार्षद अवनीश यादव "विक्की",वरिष्ठ नेता रामबाबू यादव रामकुमार यादव, पूर्व महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव,आनंद प्रकाश तिवारी,दिलीप कश्यप,आमीर अहमद,संदीप डब्लू,प्रदीप मोदनवाल, रामदुलार मौर्य,सोमारू यादव,प्रदीप मौर्य,पवन देवडा, आदि लोग उपस्थित थे ।

 

इस खबर को शेयर करें: