वाराणसीः आज हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने एवं तिथि घोषित करने को लेकर सप्ताह भर से घरने पर बैठे है आज नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा छात्रो के बीच पहुंचकर कुशलक्षेम जाना एवं छात्रों के बीच कालेज के प्रधानाचार्य से वार्ता किया. प्रधानाचार्य ने सपा महानगर अध्यक्ष को बताया कि चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर पुलिस आयुक्त से मुलाकात किया गया था. मगर कोई संतोषजनक जवाब अभी तक प्राप्त नही हुआ.
नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने धरनारत छात्रों के उपस्थिती में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द चुनाव कराने की तिथी घोषित करने की मांग रखी. प्रधानाचार्य एवं कालेज के शिक्षक छात्रो की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे.