चंदौलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 50वां जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मुगलसराय में मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया और मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर पार्टीजनों ने यूपी से भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प भी लिया। सुबह आठ बजे से ही सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुटान होना शुरू हो गया था। केक काटने के बाद अखिलेश के दीघार्यु के लिए हवन-पूजन भी हुआ। साथ ही गरीबों और मरीजों के बीच फल, मिष्ठान व वस्त्र वितरित किए गए।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर