चंदौलीः शहाबगंज कस्बा स्थित रामसहारे यादव के आवास पर सपा ने बूथ व सेक्टर प्रभारी की बैठक का आयोजन किया. बैठक जिला प्रभारी चंद्रभानु यादव के नेतृत्व में हुई. बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का स्वागत समरोह भी किया गया.
जिला प्रभारी चंद्रभानु यादव ने समीक्षा करते हुए बूथ व सेक्टर प्रभारी से बूथ बार वोट बढ़ाने व कुल वोटों की संख्या के बारे में जानकारी ली. मीटिंग में उपास्थित नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. बूथ प्रभारी को सम्बोधित करते हुए ने सभी से सहयोग की अपील की.
इस मौके पर जिला प्रभारी चंद्रभानु यादव, विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव,प्रदेश सचिव महमूद आलम, जिला सचिव रामसहारे यादव,जिलाध्यक्ष व्यापार सभा अशोक केशरी, मृत्युंजय पाण्डेय,प्रेम यादव, चरण सिंह,गोपाल खरवार, बब्लू शर्मा, सजाउद्दीन, शेर अली जवाहर लाल शर्मा, रामछागुर,असद हनीफ कृष्णा कुमार चंद्रभान पटेल कृष्ण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे.