वाराणसीः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक जगह-जगह पर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है।
उसने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है। शनिवार को सपा कार्यकर्ता करीब दो किलोमीटर दंडवत प्रणाम कर मंदिर पहुंचा और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य होने की कामना की। उसने कहा कि सपा संरक्षक के ठीक होने तक वह प्रतिदिन दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर पहुंचेगा।
वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर गांव निवासी अजय फौजी ने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है। उन्होंने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का प्रशंसक बताया। बताया कि मैंने संकल्प लिया है कि जब तक हमारे नेताजी स्वस्थ नहीं हो जाते हैं तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा।
कहा कि सपा संरक्षक का जल्द स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। वह हम जैसे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श हैं। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक जगह-जगह पर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
मेरा शरीर नेताजी को समर्पित
अजय फौजी ने कहा कि नेताजी ऐसी शख्सियत हैं जो कभी छोटे-बड़े का भेद नहीं करते। वो सबसे एकसमान प्रेम करते हैं। उनके लिए मैं जिंदा भी हूं और प्राण भे दे कता हूं। अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहे तो मैं लिखित देने को तैयार हूं कि मेरा शरीर नेताजी को समर्पित कर दिया जाए।
नेताजी का जल्द स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। वह हम जैसे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श हैं। पूरी उम्मीद है कि चौरा माता हमारी प्रार्थना पर ध्यान देंगी और हमारे नेताजी स्वस्थ होकर एक बार फिर हम सबके बीच होंगे।
सपा की देश बचाओ देश बनाओ यात्रा स्थगित
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण पार्टी की देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। वाराणसी जिले में पदयात्रा कैंट उत्तरी व दक्षिणी विधानसभा में आज से 10 अक्तूबर तक प्रस्तावित थी। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजित यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने पर पदयात्रा शुरू की जाएगी.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर