Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंगलवार को यूपी एसटीएफ ने नकली दवाओं का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को नगर के भेलूपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र से पकड़ लिया है. इन शातिरों के पास से 25 लाख की नकली दवाएं बरामद हुई है.  साथ ही करोड़ों की बेची जा चुकी नकली दवाओं के बिल-बाउचर मिले हैं. सटीएफ के हत्थे चढ़े पांचों आरोपित लम्बे समय से आमलोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहे. 

जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने ओडिसा में भी नकली दवाओं की आपूर्ति की है. वहां के थाने में इससे सम्बंधित मुकदमे दर्ज है.  एसटीएफ के निरीक्षक के अनुसार ओडिसा राज्य के बारगढ व जसूरगुडा जिलों में भी गिरोह नकली दवाएं बेच चुका है. दोनों जिलों के थानों में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, साजिश रचने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. 

इस खबर को शेयर करें: