Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः एक और लाल ने किया कमाल इंडियन आइडल के ऋषि सिंह ने अयोध्या का नाम किया था रोशन ठीक उसी प्रकार अयोध्या के सोहावल क्षेत्र के सचिन चौरसिया का जहां एक तरफ SSC ASI GOA फाइनल सिलेक्शन हुआ ही था वहीं दूसरी तरफ CGL में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा मंत्रालय में फाइनल सिलेक्शन हुआ देखिए क्या कहते है सचिन चौरसिया के भाई लवकुश चौरसिया

भगवान श्री रामचंद्र के आशीर्वाद से वा माता-पिता की कृपा से छोटे भाई सचिन चौरसिया का जहां एक तरफ SSC  ASI GOA फाइनल सिलेक्शन हुआ ही था वही दूसरी तरफ CGL में वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक रक्षा मंत्रालय में फाइनल सिलेक्शन हुआ है. इस खुशी के मौके पर रघुवंशी अयोध्यावासी सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा सचिन चौरसिया जी को माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट करके  भव्य स्वागत किया गया.

 सदस्यों ने  मिठाई खिला कर स्वागत किया इस मौके पर हनुमानगढ़ी सोहावल के पूज्य महंत जी ,इंद्रेश चौरसिया, संदीप, कुलदीप, किशन, राजकुमार, युवराज , वीर, वा संस्थान के अध्यक्ष लवकुश आदि उपस्थित रहे.
 

इस खबर को शेयर करें: