Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरिया/सलेमपुर: नगर पंचायत सलेमपुर सब्जी मंडी मोड पर नगर पंचायत सलेमपुर के बदहाली को लेकर आयोजित हुआ. इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामी नाथ ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सलेमपुर में कुछ हुआ ही नहीं है, तभी तो सभी सड़के जर्जर और बिजली की तारे लटकती तथा जर्जर तारे नजर आ रही हैं, जैसा प्रतीत हो रहा है कि सलेमपुर अध्यक्ष को कुछ सूझ ही नहीं रहा है और शासन प्रशासन भी हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है.
कार्यक्रम को आयोजित सुधाकर गुप्ता ने कहा कि विगत 5 साल में नगर पंचायत सलेमपुर में विकास कार्य हुआ ही नहीं है, बल्कि विकास रोज नीचे जा रहा है जो सड़कें नाले बनी थी मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गई है. नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद इस पर मौन व्रत धारण कर चुके हैं. जर्जर सड़क पर स्पीड ब्रेकर भी लगा है. एक तरह का यह भ्रष्टाचार है एवं जर्जर तारों का कोई समाधान नहीं हो रहा. जिसके चलते आए दिन बिजली कटौती बढ़ती जा रही है.


इस पर कोई भी बोल नहीं रहा है. इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ी, तो आमरण अनशन भी किया जाएगा. उप जिला अधिकारी सलेमपुर पत्रक लेने के बाद सांत्वना दिए आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और हम से जो भी बन सकेगा मैं करूगां. जिसमें गिरजा, शंकर पटेल, रामाशंकर यादव, राकेश सिंह, सुनील, स्वामीनाथ (पूर्व विधायक) सुरेंद्र,भोला, योगेंद्र आदि लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- अशफाक अंसारी