Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरिया: सलेमपुर पूर्व की भांति सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस  आयोजित हुआ जिसमें जिला अधिकारी जितेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी गुंजन द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार की देखरेख में मामले की सुनवाई तहसील पर किया गया. संपूर्ण समाधान दिवस  पर पता चला कि कुल 250 मामले पंजिकृत सामने आए और लगभग 50 मामले बिना पंजिकरण समय के अभाव में जिला अधिकारी समक्ष पेश कर दिया गया.

जबकि पंजीकरण के लिए लगाए चार कर्मचारियों के बाद भी नहीं हो पाए पूरे मामले पंजीकृत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बाबू समीम से फोन  पर पूछने पता चला कि कुल 143 मामले आए जिसमें 14 राजस्व मामले का हुआ निस्तारित उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग 106, पुलिस विभाग 15, पूर्ति विभाग 04, विद्युत विभाग 02, कृषि विभाग 03,विकास 11, नलकूप 01, मनरेगा 01 मामले आए संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक तहसीलदार प्रातः 10:00 से 2:00 तक जल विभाग, नगर पंचायत, लोक निर्माण, समाज कल्याण, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, बाल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कर्मचारी लोग उपस्थित रहे.

जिला अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने सरकारी कर्मचारीयों को सख्त हिदायत यह भी दिया कि भ्रटाचार से सम्बन्धित कार्यों कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन एसा करते हुए कोई भी पकड़ा गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

रिपोर्ट- अशफाक अंसारी

इस खबर को शेयर करें: