वाराणसीः सर संघ संचालक मोहन भागवत अपने 5 दिवसीय काशी प्रवास पर पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत मंगलवार को वाराणसी में सबसे पहले लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अपने पांच दिवसीय काशी प्रवास पर मोहन भागवत काशी सहित मिर्जापुर और गाजीपुर जाकर संतों से मुलाकात करेंगे. बुधवार को जखनिया गाजीपुर स्थित हथियाराम मठ जाएंगे। वहां उनका संतों से संवाद के साथ ही साथ मंदिर दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है।
सूचना के अनुसार राम मंदिर के भव्य उद्घाटन और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए यह मुलाकात कई मायनों में बड़ी मानी जा रही है। 19 जुलाई को जहां मोहन भागवत गाजीपुर के हथियाराम मठ जाएंगे। वहीं 20 जुलाई को मिर्जापुर के प्रसिद्द सक्तेशगढ़ आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद लेंगे. वहीं 21 जुलाई को देवरहा बाबा आश्रम मिर्जापुर में ही देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचेंगे।
संघ प्रमुख मोहन भागवत 22 जुलाई को वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित देश और दुनिया के बड़े मंदिरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मलेन धर्म की नगरी काशी में 22 से 24 जुलाई के बीच संपन्न होगा। इस सम्मेलन में 26 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।