Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मोहनसराय में हुए भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर किसानों ने कचहरी स्थित शास्त्री घाट के पास एक सभा की उस सभा के बाद उक्त निर्णय लिया । मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की कोर कमेटी की लम्बी चर्चा और मंथन के बाद हुआ है। अवैधानिक तरीके से दमनात्मक कार्यवाई के बाद दमन के अधिकारीयो एवं पुलिसकर्मियो के दोषियो पर आज तक कोई कार्रवाई नही होना और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे  किसानो के मजबूत तथ्य को नजर अंदाज कर रोज रोज कोर्ट सरकार के दबाव मे बदलकर न्याय व्यस्था का मजाक उड़ाते हुवे। न्यायालय का सरकारीकरण करने के खिलाफ संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा के सामने आज कानून की रक्षा हेतु शपथ किसानो के साथ विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि शामिल हुवे।, खड़ी दोपहरी में शास्त्री घाट वरूणापुल पर किसान के संवैधानिक अधिकार की रक्षा हेतु खुली बैठक एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया। 

रिपोर्ट- विवेक यादव

इस खबर को शेयर करें: