Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप शाखा द्वारा आराधना कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक पर किया गया. सबने स्वाधीनता संग्राम में जन सहभागिता का दर्शन किया. 
      
 समारोह में हार्डी बम कांड को अंजाम देने वाले त्रिकंटक दल के सदस्य रोशन लाल गुप्त करुणेश, वासुदेव गुप्ता और रामप्रसाद भारतीय के परिवारी जनों का विशेष सम्मान किया गया. संजय गुप्त, प्रमोद अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, अनिल गुप्त और राजीव अग्रवाल परिवारी जनों में उपस्थित रहे.

    होली लाइट पब्लिक स्कूल, प्रताप पब्लिक स्कूल, विजयलक्ष्मी ग्रुप के साथ पूजा तोमर, सक्षम, जितेंद्र, निशिका और दीपक कपूर की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति की झलक मिली. भारत माता का पूजन कर आरती भी उतारी गई. 
    
प्रांत साहित्य प्रमुख डॉ. केशव शर्मा द्वारा शारदे वंदना और कला साधिका समिति की दीपा अग्रवाल द्वारा ध्येय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. 

    ओम स्वरूप गर्ग ने संचालन किया. कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज पचौरी और सह संयोजक इंजी. नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. 
     इस दौरान समारोह के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, विशिष्ट अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी, सेना के क्षेत्रीय लेखा कार्यालय में उप नियंत्रक आशीष यादव, एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और संस्कार भारती के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे.
 
   होली लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रवि नारंग, राम अवतार यादव, डॉ. रामबाबू हरित, निर्मला दीक्षित, मुकुल गर्ग, हेमंत प्रजापति, यतींद्र सोलंकी, डॉ. पंकज नगायच, डॉ. विनोद माहेश्वरी, आशीष पाराशर, धीरज कोहली, संजय कपूर, अवधेश रावत, श्याम तिवारी, विकास गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राजीव सिंघल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, सुशील कपूर, डॉ. राहुल शर्मा, आशीष जैन, तपेश जैन, रवीश जैन, दिनेश अग्रवाल सरिया वाले, संदीप गोयल, जगमोहन सिंह राठौर, बीपी सिंह, दीपक गर्ग, डॉ. आभा शर्मा, डॉ. अंशू अग्रवाल, आस्था गर्ग, कविता सिंघल, अंजली गर्ग, साधना सिंह और राधिका भारद्वाज भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं.

रिपोर्ट- अखिलेश यादव

इस खबर को शेयर करें: