Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः रामचंद्र यादव समाजसेवी रुदौली रक्तदान पर लखनऊ व रुदौली अयोध्या के योग्य चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें दवा तथा उचित सलाह दी गई संत निरंकारी मंडल शाखा रुदौली के मुखी राम चन्द्र यादव ने  विधायक महोदय रक्त संग्रह टीम तथा सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार वयक्त किया।

उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा जी का कथन की रक्त नाड़ीयों में बहे नालियों में नहीं रक्तदाताओं को हमेशा प्रेरित करता है की रक्तदान अवश्य करना है ताकि जरूरतमंदों की सेवा संभव हो और यह शरीर मानव सेवा के काम आ सके। रक्तदान मे महिलाओ ने बढ़  कर रक्तदान किया रामचंद्र यादव समाजसेवी रुदौली: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रुदौली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया.

रुदौली २०जून संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में डाक बंगला रुदौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक श्रीराम चंद्र यादव ने कहा कि रक्तदान महान दान है। निरंकारी मिशन द्वारा जिस प्रकार रक्तदान देकर जरूरतमंदों को निष्काम भाव से सेवा की जा रही है वह सराहनीय है।

जहां रक्तदाता रक्त देकर खुशी महसूस करता है की उसका रक्त किसी की जान बचाने में काम आ रहा है। मैं इसके लिए सतगुरु सुदीक्षा माता जी महाराज और मिशन के स्वयं सेवकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं आशा करता हूं की इन भावनाओं को सभी अपनाएंगे और मानवता का भला करेंगे  रक्तदान संग्रह करने के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या अयोध्या की टीम जरूरी उपकरणों स्टाफ के साथ उपस्थित और शिविर में कुल -96-लोगों ने रक्तदान किया लोगों ने रक्तदान हेतु स्वयं को पंजीकृत कराया जबकि जरूरी जांच के बाद ---लोगों को रक्तदान हेतु उपयुक्त पाया गया। कुल ----53 यूनिट रक्तदान हुआ.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: