Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः रुदौली ब्रांच के स्वयंसेवकों ने की  जल सेवा सन्त निरंकारी मंडल मानवता की सेवा में हमेशा आगे रहता है. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंडल की रुदौली शाखा के  स्वयंसेवकों ने  अयोध्या  रेलवे स्टेशन परिसर में निःशुल्क जल प्याऊ लगाकर दूर दूर से आए  प्रभु प्रेमी भक्तों को  पानी पिलाया. रामनवमी के पर्व पर श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी जिन्हे जल पिलाकर स्वयंसेवकों ने रेल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की सराहना प्राप्त की उल्लेखनीय है कि गत कई वर्षों से सन्त निरंकारी मंडल इसी प्रकार निःशुल्क जल प्याऊ लगाकर  मानव मात्र की सेवा करता आ रहा है.

 इसके साथ ही लोगों को रोम रोम में  रमे  इस राम की जानकारी प्राप्त करके इसकी आराधना उपासना करने की प्रेरणा दी सन्त निरंकारी सेवादल यूनिट 1633  रुदौली के सदस्य सुबह से ही बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक अपना कार्य आरंभ कर दिया. लोगों ने इसकी भरपूर सराहना की तथा इसे इसी तरह आगे भी जारी रखने की मंशा जाहिर की राम नवमी के महत्व पूर्ण अवसर को देखते हुए इसी तरह का निःशुल्क जल प्याऊ कोटवा धाम बाराबंकी में भी लगाया गया. जहां बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमडी साथ ही पावन गोमती नदी के तट पर स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर जो सुल्तानपुर,अमेठी,बाराबंकी और अयोध्या जिले की सीमा पर स्थित है,में भी निःशुल्क जल प्याऊ रूदौली शाखा द्वारा लगाया गया.

 सभी स्थानों पर सेवादल स्वयंसेवको में भारी उत्साह था, भक्तों ने भी इस जल सेवा का भरपूर  आनंद लिया और इसकी सराहना की. मुखी राम चन्द यादव ने बताया अयोध्या पधारे प्रभु श्रीराम के भक्तो की इस रूप में सेवा करने का यह एक विनम्र प्रयास है,जिसकी प्रेरणा स्रोत  मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हैं. इस सेवा में हरी नारायण सत्यनाम मुन्ना लाल कुसुम लाला नन्द किशोर कोटेदार जयप्रकाश अर्जुन सिंह राज कुमार अमनदीप विजेंद कुमार आशीष कुमार बुधराम देवी प्रसाद  माया सुनीता आदि  सामिल रहे.

इस खबर को शेयर करें: