Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः नया घाट स्थित श्री राम जानकी महल ट्रस्ट में इंडियन बैंक के द्वारा संत समाज का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. यह कार्यक्रम  इंडीयन बैंक के महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी के संरक्षण में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामवल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास व पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि डॉ रामविलास वेदांती, श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, हनुमान गढ़ी के महंत कल्याण दास, राम जानकी महल ट्रस्ट अध्यक्ष दिलीप सुल्तानिया मौजूद रहे.


इस सन्त सम्मान समारोह में लखनऊ के इंडियन बैंक के महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी और उप महाप्रबंधक प्राणेश कुमार भी शामिल हुए।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का इंडियन बैंक प्रबंधक संदीप गुप्ता ने माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान समारोह में डॉ राम विलास वेदांती व महंत राजकुमार दास के कर कमलों के द्वारा 200 से ज्यादा संतों को सम्मानित किया गया. वही विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती ने बैंक के सभी बड़े अधिकारी और कर्मचारियों को इस संत सम्मान समारोह की बधाई दी. 


लखनऊ के इंडियन बैंक के महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने बताया कि हमारी शाखा पिछले कई वर्षों से कार्यरत है पहले यह इलाहाबाद बैंक के नाम से कहीं जाती थी।लेकिन 2 वर्ष पहले इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक में विलय हो गया. अब यहा इंडियन बैंक ही कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हम जब से यहां पर कार्य कर रहे हैं यहां के साधू संतो की सेवा निरंतर करते आए हैं. 
इसी के मद्देनजर आज हम लोगों ने साधु संतों का सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त कर संत समाज का सम्मान समारोह आयोजन किया गया था. करीब 200 साधु संतों का सम्मान किया गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक जानकी महल ट्रस्ट के रवि अग्रवाल पंकज वर्मा, शाखा प्रबंधक संदीप गुप्ता, मिल्कीपुर शाखा प्रबंधक अनिल मिश्रा, प्रबंधक फैजाबाद रिकाबगंज सतीश चंद पाठक, प्रबंधक कलेक्ट्रेट ,आशीष श्रीवास्तव व अन्य बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी


 

इस खबर को शेयर करें: