Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी : सनबीम स्कूल सारनाथ के प्रांगण में दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय वारणसी डिस्ट्रिक्ट अन्तर्विद्यालयीय एवं कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी के 20 विद्यालयों एवं कॉलेजों ने भाग लिया।

गेस्ट ऑफ ऑनर विश्वास राव (इंटरनेशनल टीम कोच-टीम इंडिया बॉडी बिल्डिंगए सेक्रेटरी जनरल-उ०प्र० बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशनए एसो० सेक्रेटरी इंडियन बॉडी बिल्डिंग फ़ेडरेशन) एवं श्रीमती मीना लाकरा (खेल सचिव0 डी0 ए0 वी0 कालेज)  का अभिनंदन किया गया। तदुपरान्त सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स  द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 
   विजेताओं में बालक वर्ग अंडर 14  एकल में अक्षत सिन्हा, सनबीम स्कूल सनसिटी को प्रथम, देव त्रिपाठी, सनबीम सनसिटी को द्वितीय तथा कार्तिक प्रसाद, सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल सोनातालाब एवं भास्कर, सनबीम सनसिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक एकल  में तरुण कुमार, सनबीम स्कूल सनसिटी को प्रथम, अभिनव कुमार सनबीम सनसिटी को द्वितीय तथा कार्तिक प्रसाद एवं सक्षम कनौजिया सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल सोनातालाब तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । अंदर 19 बालक एकल में सुदर्शन साहू देव पी जी  कॉलेज बी एच यू को प्रथम, तरुण कुमार सनबीम स्कूल सनसिटी को द्वितीय तथा गुरुदयाल सेठ सनबीम स्कूल लहरतारा एवं अक्षज सिन्हा सनबीम सनसिटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । पुरूष एकल में सुदर्शन साहू देव पी जी कॉलेज बी एच यू को प्रथम एगुरुदयाल सेठ सनबीम स्कूल लहरतारा को द्वितीय तथा तरुण कुमार एवं अभिनव कुमार सनबीम स्कूल सनसिटी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


बालक टीम चैंपियनशिप सनबीम स्कूल सनसिटी टीम 1 के अभिनव कुमार, अक्षत राय, तरुण कुमार, दिव्यांशु कुमार को प्रथम, सनबीम स्कूल सनसिटी टीम 2 के मृणाल प्रमाणिक, अक्षज सिंह, देव त्रिपाठी, भास्कर को द्वितीय तथा सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल सोनातालाब के सक्षम कनौजियाए कर्तिक प्रसादए शौर्य शुक्ला  एवं देव पी जी कॉलेज बी एच यू के सुदर्शन साहू, आयुष आनन्द, सौमिक मजूमदार  तृतीय स्थान पर रहे । बालक टीम चैंपियनशिप डबल में देव पी जी कॉलेज के सुदर्शन साहूए आयुष आनन्द प्रथम, सनबीम स्कूल सनसिटी के तरुण कुमार, अभिनव कुमार  द्वितीय तथा सनबीम स्कूल लहरतारा के गुरुदयाल और दिव्यांशु तथा सनबीम सनसिटी के प्रियांशु और आदित्य तृतीय स्थान पर रहे ।

 


बालिका एकल अंडर 14 में सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमच्छा की समय सिंह प्रथमए सनबीम सनसिटी की श्रेया सहानी द्वितीय, तथा कन्या कुमारी विद्या मंदिर लक्ष्मी कुंड की देवांशी वर्मा एवम सनबीम अन्नपूर्णा की प्रत्यक्षा उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 में सोम्या सिंह सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ने प्रथमए श्वेता सिंह सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ने द्वितीय तथा प्रियांशी केशरी डालिम्स सिगरा तथा अनोखी गुप्ता सनबीम स्कूल लहरतारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19  में सोम्या सिंह सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल  ने प्रथम, प्रियांशी डालिम्स सिगरा ने द्वितीय तथा श्वेता सिंह सेंट्रल हिंदू गर्स स्कूल एवं प्रिया तिवारी सनबीम सनसिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महिला एकल में सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की श्वेता सिंह ने प्रथम तथा सोम्या सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा वैशाली गौतम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवम प्रियांशी केशरी डालिम्स सिगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


गर्ल्स टीम चैम्पियनशिप विजेता सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल तथा गर्ल्स टीम चैंपियनशिप  डबल की विजेता सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कमच्छा रही । बालक टीम चैम्पियनशिप विजेता सनबीम स्कूल सनसिटी तथा बालक टीम चैंपियनशिप  डबल का  विजेता डी0 ए0 वी0 कालेज रहा।
नवोदित खिलाड़ियों के रूप में सनबीम स्कूल सारनाथ के अभ्युदय राय एवम संस्कृति शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया।


     सनबीम शिक्षण समूह के चैयरमैन डॉ दीपक मधोक, डायरेक्टर भारती मधोक  ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य अपितु  मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी  बहुत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इससे हमारे जीवन में अनुशासन आता है। डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अमृता बर्मन तथा ऑनरेरी डायरेक्टर श्री हर्ष मधोक एवं बोर्ड मेम्बर्स ने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी तथा समारोह में उपस्थित सभी महानुभवों को धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत में राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
 

इस खबर को शेयर करें: