वाराणसीः सारनाथ पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार पटेल उर्फ रितिक को अवैध असलहे के साथ रिंग रोड फरीदपुर के पास से गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. विगत 14 दिसम्बर 2022 को मंडुआडीह के पहाड़ी इलाके में घर मे घुसकर महिला से लूटपाट के मामले में वांछित चल रहा था. गिरफ्तारी वाली टीम में थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह, आशपुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, पुराना पुल चौकी प्रभारी आदित्य सिंह, हेड कांस्टेबल राम बाबू, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव आदि शामिल रहे.
रिपोर्ट- रोशन मिश्रा