चंदौलीः चकिया तहसील अंतर्गत तियरा निवासी सार्थक पांडेय लखनऊ में आयोजित होने वाले 23 मार्च से 26 मार्च तक खेल आयोजन आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. सार्थक पांडेय शहाबगंज स्थित सेंट जार्ज स्कूल का छात्र है. स्वर्ण पदक पाकर वापस आने पर छात्र को सेंट जार्ज स्कूल के प्रबंधक पंकज यादव और समस्त अध्यापकों द्वारा मंगलवार को स्कूल पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर मनीषा यादव, मनीष मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, आभिषेक, मनोज, वीर प्रताप, अंजिता, उपमा, प्रिया इत्यादि उपस्थित रहे, छात्र ने इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्रबंधक गुरु जन कोच नीरज गुप्ता एवं माता पिता को दीया.