Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर साप्ताहिक जागरूकता अभियान का आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा हस्ताक्षर कर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया. तदुपरान्त कलेक्ट्रेट में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के प्रति शपथ दिलाया गया. 


 जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेद्श्य है कि गिरते हुये लिंगानुपात में सुधार हेतु कन्या की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी बल देना हैं. साथ ही बालिकाओं व महिलाओं से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर बढ़ावा देना हैं. 


हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल महेश चन्द्र अत्री, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार व संतोष कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव, उप निदेशक महिला कल्याण पुनीत टंडन के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी व कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहें.


 कार्यक्रम की जानकारी देते हुये उप निदेशक महिला कल्याण पुनीत टंडन ने बताया कि आगामी दिवसों में 19 जनवरी को महिला सभा/ग्राम सभाकी बैठको का आयोजन, 20 जनवरी 2023 को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मड़िहान में खेलकूद प्रतियोगिता, समस्त विद्यालयों बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर पोस्टर स्लोगन, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, दिनांक 23 जनवरी 2023 को पाक्सो अधिनियम 2012, महिलाओं का लैंगिंग उत्पीड़न के बारे में जन जागरूकता तथा पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट पर बैठक कर चर्चा एवं दिनांक 24 जनवरी 2023 को सम्मान समारोह के साथ समापन किया जायेगा.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव


 

इस खबर को शेयर करें: