Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः 18 नवम्बर 2022 प्रातः 11:00 बजे समाजवादी पार्टी जिला/महानगर कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में धरतीपुत्र, समाजवादी योद्धा, समाजवादी पार्टी के जनक, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, एवं सर्वसमाज की आवाज, पूर्व रक्षामंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सपा संरक्षक परम श्रद्धेय स्व0 मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन एवं जनपद वाराणसी से शुरू हो रहे "देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा के द्वितीय चरण की सफलता के लिए एक तैयारी बैठक बुलाई गई. आवश्यक बैठक में पदयात्रा के प्रभारी अभिषेक यादव उपस्थित रहेंगे है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारीयों से नगर निगम/निकाय चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.


  उपरोक्त बैठक में सभी विशेष आमंत्रित सदस्यगण, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा के आवेदकगण, पदेन सदस्यगण, वरिष्ठ नेतागण, वर्तमान/पूर्व सांसद/विधायक गण, वर्तमान/पूर्व पार्षदगण, और अन्य जिम्मेदार प्रदेश/महानगर संगठन/सभी फ्रंटल संगठन के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारीगण आमंत्रित हैं.
       

अतः समाजवादी पार्टी जिला/महानगर वाराणसी के सभी  विशेष आमंत्रित सदस्यगण, पदेन सदस्यगण, वरिष्ठ नेतागण, वर्तमान/पूर्व सांसद/विधायक गण, वर्तमान/पूर्व पार्षदगण, और अन्य जिम्मेदार प्रदेश/महानगर संगठन/सभी फ्रंटल संगठन के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारीगण, सभी जिलापंचायत सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण, ग्राम प्रधानगण समाजवादी पार्टी, महानगर के 100 वार्डों के नगरनिगम के सभी सम्मानित पार्षद/प्रत्याशी गण, विधानसभा अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, रामनगर नगर पालिका परिषद के साथीगण एवम पार्टी के कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि उपरोक्त बैठक मे समय से उपस्थित होने का कष्ट करें.

 

इस खबर को शेयर करें: