भदोहीः तुलसीकला गांव में स्व बंशीधर पाण्डेय पूर्व प्रधान के परिवार में 31अगस्त 2023 से प्रारम्भ श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अन्तिम दिन 6 सितम्बर 2023 को सुदामा चरित का दिव्यतम वर्णन किया गया, भागवत की सातवें दिन की कथा का समापन विन्ध्य धाम से पधारे मारूतिनन्दन महाराज के द्वारा किया गया ।
विद्वत सम्मान समारोह कार्यक्रम में सनातन धर्म के लिए उत्कृष्ट योगदान करने वाले समाजसेवी, विद्वानों के लिए विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्कृत के विद्वानों को , समाज सेवा करने वाले सम्भ्रांतजनो को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पण्डित रामसेवक पाण्डेय के द्वारा विरचित संध्योपासन तर्पण विधि नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।जहां प्रदेश भर के विद्वान पण्डितजनो का आगमन हुआ।कलातुलसी कोनिया में भदोही भर के संभ्रांतजनों का जमावड़ा लगा।
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प रामयत्न शुक्ल के पुत्र पूर्व प्राचार्य श्री रामाश्रय शुक्ल, राजधर पांडेय, गणेश पाण्डेय मास्टर,गोल्ड मेडल से सम्मानित प अभिषेक शुक्ला, डीघ मंडल अध्यक्ष डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ अरुण सिंह, डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, मारूति नन्दन जी, शुभम, रामाचार्य जी बलिया पीठाधीश्वर , स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज जौनपुर, कुलगुरु साहब जी, अवधेश मिश्रा वाराणसी, मनोज मिश्रा प्रमुख धनीपुर, लल्ला सिंह प्रबंधक, अमित शुक्ल सीआईएसएफ, सन्तोष पांडेय प्रधान, श्रवण, साहब,रामसेवक, रामजन्म, नारायण , श्रीपति, प्रमोद दुबे, प विष्णु कृष्ण द्विवेदी, प कृष्ण मुरारी जी, आदर्श पांडेय, नंघू तिवारी , रमन, लालचंद, नेब्बू पांडेय,छोटेलाल पांडेय आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विजय तिवारी