![Shaurya News India](backend/newsphotos/1680515181-WhatsApp Image 2023-04-03 at 2.26.57 AM.jpeg)
चंदौलीः प्राथमिक विद्यालय पुरैनी विकास क्षेत्र नियामताबाद चंदौली में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई. बच्चों ने विभिन्न नारों के साथ गांव में जागरूकता अभियान चलाएं. साथ ही साथ संचारी रोग बचाव संबंधी भी जानकारी दी गई. बच्चों ने नारा लगाया" मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखा ओ" ,"बेटी बेटा एक समान पढ़ने को सबको अधिकार " प्रधानाध्यापक संजय यादव ने सर्व शिक्षा अभियान के साथ-साथ संचारी रोग से बचाव भी जरूरी है. इस अवसर पर अनीता यादव, निधि त्रिपाठी, मधुबाला, आशा, तारा, सिंधु और सूर्यावती इत्यादि उपस्थित रहे.