अमेठीः राजकीय बालिका पॉलीटेक्निक कॉलेज की साइंस लास्ट ईयर की छात्रा ने अपने किसान पिता की समस्या को देखते हुए बेटी ने किया सभी किसानों के लिए एक ऐसे सॉफ्टवेर ऐप्प का निर्माण जिससे किसानों को अपनी आलू की फसल जमा करने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन व नहीं काटने काटने पड़ेंगे आलू स्टोरों के चक्कर इस ऐप्प के माध्यम से आलू की फसल जमा करने कोल्ड स्टोरों में लगने वाली लाइन से पा सकेंगे छुटकारा,साथ ही किसानों को खाद,बीज,के लिए नहीं भटकना पड़ेगा,दर-2,इस सॉफ्टवेर के लॉन्च होने से किसानो के समय और पैसे की होगी बचत.
वहीं राजकीय बालिका पॉलिटेक्निक के छात्रा ने बताया कि हमारे खेतो में आलू की फसल का उत्पादन सबसे अधिक होती है,जिसको कोल्ड स्टोर में जमा करने के लिए मैंने अपने पिता को इतना परेशान होते देखा है,की मेरी आँखों से आशु आ गए थे,जिसको लेकर मैंने कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ही सोच लिया था,की मैं किसानों की इस समस्या का निदान करूंगी,इसी को लेकर मैंने इस सॉफ्टवेयर ऐप्प को बनाया है,इसके लॉन्च होने के बाद किसी भी किसान को अपनी आलू की फसल जमा करने के लिए,नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन,इस एप्प के माद्यम से किसान ऑनलाइन अपनी आलू की फसल को बुक करके कोल्ड स्टोर पर समय अनुसार जमा कर सकेंगे, जिससे उनका समय और पैसे दोनों बचेंगे,दीपांशी तिवारी ने बताया कि आने वाले 2 से तीन माह में नए फीचर डालेंगी,जिससे किसान घर बैठे,बीज,व खाद की भी बुकिंग करके इसका लाभ उठा सकेंगे.
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस सॉफ्टवेर से किसानों का समय,पैसे दोनों बचेंगे और किसान इस ऐप्प का इस्तेमाल कर घर बैठे,ऑनलाइन अपनी फसलों को कोल्ड स्टोर पर जमा कर सकेगा,किसान इस ऐप्प से बीज,खाद की भी खरीदारी कर सकेगा,जिसके लिए उसे लम्बी लाईनो में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,ये बालिकाओ का बहुत सराहनीय प्रयास है,जो किसानों के प्रति अच्छी सोच से संभव हो पाया है,मैं सरकार से विनती करूँगा की,इस कार्य मे सरकार इन बालिकाओ की मद्दत करे,ताकि जल्द से जल्द ये सॉफ्टवेयर तैयार हो सके और ऐप्प लॉन्च हो ताकि सभी किसान इस ऐप्प का उपयोग करके लभ्यांवित हो सके.
रिपोर्ट- हंसराज सिंह