वाराणसीः प्रार्थी सुरेश कुमार बिंद स्वर्गी जवाहर लाल बिंद 36/16 बी केवल धाम कॉलोनी दुर्गाकुंड उम्र 50 वर्ष छोटा भाई गणेश कुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय लाल 19.6 2023 को समय 3:00 घर से अचानक कहीं चला गया. आसपास रिश्तेदारों से पता किया गया पर कुछ पता नहीं चला. इसकी सूचना दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज अश्वनी राय को दी गई.
चौकी प्रभारी ने अपनी टीम गठित करते हुए एसआई शिवम श्रीवास्तव, एसआई मनोज सिंह राजपूत, फैंटम सचिन कुमार, कृष्ण कुमार पाल को छानबीन करने का आदेश दिया. गणेश के बड़े भाई सुरेश कुमार बिंद, बृजेश कुमार बिंद भतीजे, संदीप वही उनका भांजा मां फूलमती देवी का रो रो कर बुरा हाल है परिजन काफी परेशान है.
टीमें गठित करने के बाद प्रशासन व्यक्ति को ढूंढने में जुट गई है जिस किसी को भी पता चलता है तत्काल इसकी सूचना चौकी दुर्गाकुंड या थाना भेलूपुर पर तत्काल सूचना देगा. सूचना देने को 5000 नगद इनाम दिया जाएगा.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी