![Shaurya News India](backend/newsphotos/1667620054-WhatsApp Image 2022-11-04 at 18.09.05.jpeg)
देवरियाः बरहज तहसील के विकास खंड भागलपुर मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्यानी में पोथी पूजन पंचांग पूजन वेदी पूजन अरडी मंथन के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रातः 10:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक रामलीला का आयोजन। जिसमें राम जन्म का मनमोहक मंचन किया गया।वृंदावन से पधारे रासाचार्य प्रेम कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्रा आदर्श रासलीला मंडल द्वारा अद्भुत लीला का आयोजन जो जनता के मनमोहक को प्रस्तुत किया गया।आदर्श मंडल द्वारा शाम 7:00 बजे से रात्रि के 12:00 बजे तक रासलीला का आयोजन चल रहा है. जिसका श्रद्धालू श्रद्धा भाव से आनन्द लेते हुए देखे गए।
दिन में प्रति दिन 2:00 बजे से स्वामी रमाशंकर जी महाराज द्वारा तथा उनके शिष्यों द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण लक्ष्मी नारायण यज्ञ के बारे में और तात्विक चिंतन प्रस्तुत किया जा रहा है । भागवत पुराण में ज्ञान वैराग्य भक्ति के संदर्भ में बताकर गोकर्ण उपाखयाय सुना कर जनता को भाव विभोर कर दिया संगीत मय भागवत कथा का आयोजन स्वामी रमाशंकर जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।