Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः बरहज तहसील  के विकास खंड भागलपुर  मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्यानी में पोथी पूजन पंचांग पूजन वेदी पूजन अरडी मंथन के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रातः 10:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक रामलीला का आयोजन। जिसमें राम जन्म  का  मनमोहक मंचन किया गया।वृंदावन से पधारे रासाचार्य प्रेम कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्रा आदर्श रासलीला मंडल द्वारा अद्भुत लीला का आयोजन जो जनता के मनमोहक को प्रस्तुत किया गया।आदर्श मंडल द्वारा शाम 7:00 बजे से रात्रि के 12:00 बजे तक रासलीला का आयोजन चल रहा है. जिसका श्रद्धालू श्रद्धा भाव से आनन्द लेते हुए देखे गए।


दिन में प्रति दिन 2:00 बजे से स्वामी रमाशंकर जी महाराज द्वारा तथा उनके शिष्यों द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण लक्ष्मी नारायण यज्ञ के बारे में और तात्विक चिंतन प्रस्तुत किया जा रहा है । भागवत पुराण में ज्ञान वैराग्य भक्ति के संदर्भ में बताकर गोकर्ण उपाखयाय सुना कर जनता को भाव विभोर कर दिया संगीत मय भागवत कथा का आयोजन स्वामी रमाशंकर जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है । 

 

महाराज ने बताया कि आयु के चौथे पंडाल पर हर मानव को अध्यात्म के साथ जोड़कर अपना आत्म कल्याण करना चाहिए । इसी से मानव जीवन का उद्देश्य प्राप्त होगा । स्वामी जी महाराज द्वारा यज्ञ मे मनमोहक वाणी द्वारा जनता को भाव विभोर कर देने वाले भाषा से रसाबोर करते देखा गया। और स्वामी जी द्वारा भक्तो को रसाबोर कर दिया  गया। 
यज्ञकर्ता गुरुदेव तिवारी तथा सहयोगी,आयोजक जितेंद्र सिंह  प्रमुख सहयोगी संजय सिंह पूर्व प्रधान ,अजय सिंह एडवोकेट,शैलेंद्र सिंह टाइगर, धर्मेंद्र सिंह, सरवन सिंह गुड्डू, जितेंद्र सिंह ,प्रदीप सिंह, अजय यादव ,विद्यासागर यादव, अजीत सिंह,जयप्रकाश सिंह दरोगा,नागेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान रवि कुमार मास्टर,पवन कुमार सिंह, शारदा प्रसाद,राजू कुमार ,अवध बिहारी यादव ,रणवीर सिंह, प्रिंस सिंह ,सुशील ,सुमित, गुड्डू ,सुरेंद्र सिंह, आनंद सिंह ,धनंजय चतुर्वेदी, चंद्रशेखर सिंह ,विनय कुमार गौड़ ,अजय कुमार, प्रभाकर कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, देवेंद्र कुमार, सचिन कुमार, प्रमोद सिंह ,शैलेश सिंह, तहसीलदार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, उमेश सिंह, सुनील सिंह ,उपेंद्र मद्धेशिया ,अरविंद कुमार यादव, अनिल कुमार यादव ,प्रभुनाथ प्रसाद ,चंद्रशेखर सिंह चंदू दीनानाथ सिंह ,ग्राम प्रधान अंडीला विनीत कुमार उपाध्याय, ग्राम प्रधान पनिका बाजार दिलीप कुमार ,प्रधान संघ भागलपुर अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ,शक्ति यादव ,पारूल यादव, सुजीत कुमार भारतीय, भूत पूर्व ग्राम प्रधान करौता घनश्याम सिंह श्यामनारायण दरोगा आदि विशेष यज्ञ सहयोगी तथा अन्य क्षेत्र के लगभग हजारों लोगो प्रति दिन सुबह शाम रामलीला रासलीला का आनन्द लेते हुए देखे गए।

शिवप्रताप कुशवाहा ब्यूरो चीफ

इस खबर को शेयर करें: