Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद चंदौली के जिला कार्यसमिति की एक बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय नगर के शिक्षक कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में सत्र 2022-2023 के लिए सदस्यता ग्रहण कराने के लिए शिक्षकों से विद्यालयों में जाकर संपर्क करने का निर्णय लिया गया. 

 

जनपदीय समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, चंदौली को एक पत्रक देने एवं समयबद्ध समाधान न होने की दशा में धरना देने का निर्णय लिया गया जिसकी सूचना जिलाधिकारी, चंदौली को भी दी जाएगी. बैठक में NPS की अद्यतन स्थिति, सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ के भुगतान चयन/प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित शिक्षक के वेतन भुगतान, पदोन्नति के प्रकरणों का समय से कार्यालय को प्रेषण, अवशेष वेतन (एरियर) के प्रकरणों का निदेशालय स्तर से निस्तारण, जीपीएफ ऋण की पत्रावली को डीडीआर कार्यालय को अग्रसारित कराने सहित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. 

 

संगठन की सक्रियता एवं संगठनात्मक गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संपादित कराने के लिए प्रेरित किया गया. 

 

बैठक को प्रदेशीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री चेतनारायण सिंह, प्रदेशीय उपाध्यक्ष विद्याधर पांडेय, मंडल अध्यक्ष संतसेवक सिंह, कार्यकारी मंडल अध्यक्ष शिव मूरत यादव, केंद्रीय पा. बोर्ड के सदस्य गुप्तेश्वर सिंह, प्रदेशीय कार्यसमिति के सदस्य रामानंद यादव, संरक्षण मंडल के सदस्य प्रभाकर सिंह, मंडल मंत्री बीरेंद्र कुमार सिंह, संगठन मंत्री प्रेम नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, डॉ विपिन बिहारी सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद प्रजापति, राजनाथ, संतोष सिंह, रामविलास पांडेय, प्रेमनाथ राय, राजीव सिंह, योगेश सिंह, छत्रपाल सिंह, रामउग्रह गुप्ता, असरे आलम, अजय कुमार भारती, राम प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, पारसनाथ सिंह, शिवानंद गौतम, आदि ने संबोधित किया. 

 

बैठक की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह एवं संचालन जिला मंत्री त्रिभुवन नारायण सिंह ने किया।

इस खबर को शेयर करें: