वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल वाजिदपुर से लेकर बरेका में तैयारी की जा रही है। पीएम अपने इस दौरे में जनसभा का 12 हजार करोड़ की विकास पर योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। वहीं पीएम 8 अगस्त को बरेका में पार्टी पदाधिकारियों और वाराणसी प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन पर कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में 7 जुलाई को रात्रि विश्राम के साथ 8 जुलाई को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा - निर्देश भी दे सकते है।
बरेका में पीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड बनाया जा रहा है। बरेका में 3 हेलीपैड को तेजी से तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को बरेका में बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से लगातार अधिकारी मौके पर पहुंच मुआयना कर सुरक्षा में लगे जवानों को ब्रीफ कर रहे है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला