वाराणसीः कमिश्नरेट वाराणसी में दिनांक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु आ रहे डेलीगेट्स एवं प्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के सम्बन्ध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा होटल वाराणसी इन सिगरा, क्लार्क होटल कैण्टोमेन्ट, आई इंडिया बनारास कैण्टोमेन्ट होटलों का सघनता पूर्वक निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही साथ शहर की यातयात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा यातायात ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को यातायात को सुचारू रूप से संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.