वाराणसीः छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से दृढ़ बना कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा वर्ष 2013 में छात्रा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
विगत 9 वर्षों में प्रतिवर्ष 100 से अधिक छात्राओं को 2 सप्ताह का मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात् छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता रहा है।
विगत वर्ष कुलपति द्वारा आयोजकों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को भी सम्मिलित किया जाए इसलिए इस वर्ष से महाविद्यालय की छात्राओं को भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित किया गया है।
इस वर्ष मार्शल आर्ट्स की एक विधा आईकिडो के सिद्धहस्त खिलाड़ी व प्रशिक्षक सेंसई जेम्स फ्रीडमैन कैलीफोर्निया अमेरिका तथा सेंसई डी.वी. राय चेयरमैन आईकिडो GO JU Forum India को छात्राओं को प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री जी के "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपनों को मूर्त रूप देने हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाले महत्वपूर्ण आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आनंदीबेन पटेल माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन माध्यम से अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगी।
इस तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 200 छात्राओं को प्रतिदिन आइकिडो प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही दिनांक 15 अक्टूबर को प्रशिक्षु छात्राओं हेतु Self Defense and Criminal Justice विषयक कार्यशाला आयोजित है। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा की श्रीमती ममता रानी जी सहित कुल 6 वक्तागण प्रशिक्षु छात्राओं के साथ चर्चा करेंगे।
इसी क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को छात्राओं हेतु मेडिकल हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ० कर्मराज सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० नूतन सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० दिव्यांक पाठक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० मनीषा पाठक एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ० मनीष सिंह सहित अनेक प्रख्यात चिकित्सक उपस्थित रहेंगे.
छात्रा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्मारिका 'सृजन' का भी प्रकाशन किया जा रहा है। * छात्रा आत्मरक्षा प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के क्रीडांगन में होगा. उद्घाटन सत्र दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से गांधी अध्ययन पीठ में आयोजित होगा.
रिपोर्ट- अनंत कुमार