देवरियाः उत्तरी छोर पर कुशीनगर के और देवरिया बॉर्डर के समीप हेतिमपुर टोल टैक्स के पास एक महिला ने मधुमक्खी पालन करके प्रतिवर्ष लगभग 4 से 50,0000 का व्यवसाय करती है महिला से मिलकर यह जानकारी हुई कि महिला ने पति के मरने के बाद अपने आप को कोसती रही फिर उसके मन में यह विचार आया कि मधुमक्खी पालन करें उन्हीं के साथ खेलेंगे उन्हीं के साथ हँसेगे और उस मधुमक्खी पालन से अपनी जीविका चलाएंगे यदि कोई मधुमक्खी पालन करना चाहता है तो उसको प्रशिक्षित करेंगे क्योंकि मैंने भी प्रशिक्षण के बाद ही इस व्यवसाय को करने की योजना बनाई.
इस व्यवसाय ने मौसम के हिसाब से मधु का उत्पादन होता है जब वसंत ऋतु रवि की बुवाई के बाद फसलों में फूल पौधों में फूल आ जाते हैं. उस समय एक मधुमक्खी के डब्बे से लगभग वर्ष में 45 किलो शहद प्राप्त होता है मेरे पास लगभग 40 मधुमक्खी के डब्बे ऐसी ने गुणवत्तापूर्ण सहद मैं उत्पादन करती हूं और उसको बाजार में सप्लाई करते हैं. मधुमक्खी के बारे में महिला ने विस्तार से बताया और बेरोजगार लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया.
रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा