
आतंकवाद राष्ट्र के विकास मे बाधक - प्रो उदयन मिश्र
चन्दौली: डीडीयू नगर। स्थानीय नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आतंकवाद निरोधक दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अन्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने अपने संबोधन मे कहा कि आतंकवाद के लिए धार्मिक कट्टरता गुट और किसी वर्ग विशेष के प्रति नकारात्मक सोच, शिक्षा की कमी,देश की व्यवस्था के प्रति असंतोष,आदि कारक ज़िम्मेदार होते है.
आतंकवाद के कारण हमारे देश में हज़ारों जवान, जनता , प्रमुख राजनेता असमय काल के गाल में समाहित हुए . आतंकवाद किसी देश अथवा राष्ट्र के विकास मे बाधक होता है. इस अवसर पर पर प्रो दीनबंधु तिवारी ने भी अपना विचार रखा. कार्यक्रम का संचालन प्रो संजय पांडेय ने किया. इस अवसर पर पर प्रो मनोज, प्रो अरुण,प्रो धनंजय, प्रो अजित, प्रो राजीव, हर्षवर्धन, आशुतोष, युवराज, संजय प्रताप, शाकिब, शशिकला , राहुल, रंजित, सुनील आदि उपस्थित रहे ।