मिर्जापुरः आईएमए मिर्ज़ापुर एवं एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में होटल कोणार्क ग्रैंड में मिर्जापुर क्षेत्र के चिकित्सकों हेतु एडवांसेज इन हेल्थ केयर पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य माँ विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज डॉ आरबी कमल, एपेक्स के निदेशक सुप्रसिद्ध हड्डी जोड़ एवं स्पाइन सर्जन डॉ. स्वरुप पटेल, मेडिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ. आशीष उपाध्याय, गेस्ट्रोइंटरोलोजिस्ट डॉ रवि कान्त ठाकुर, यूरोलोजिस्ट डॉ. पीके केशरी, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव एवं आईएमए प्रेसिडेंट डॉ. एके गर्ग, सचिव डॉ एसएन पाठक, सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, नीमा अध्यक्ष डॉ एके सिंह, आईडीए अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सीएमई का शुभारम्भ किया.
तत्पश्चात एपेक्स हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ स्वरुप पटेल द्वारा सुरक्शित एवं सटीक स्पाइन सर्जरी, मेडिकल ओंकोलोजिस्ट डॉ आशीश उपाध्याय ने कैंसर चिकित्सा में चेतावनी संकेत, वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ पीके केशरी ने प्रोस्टेट ट्रांसयूरेथ्रल रिसेक्शन, गेस्ट्रोएंटेरोलोजीस्ट डॉ रवि कान्त ने जीआईटी डिसऑर्ड एवं एंडोस्कोपिक जांच, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने टरशियरी आईसीयू रेफेरल आदि विषयों पर जानकारी सहित रोचक केसों का प्रस्तुतीकरण किया गया.
मिर्ज़ापुर जिले एवं निकटवर्ती क्षेत्रों से सम्मलित लगभग 90 से भी अधिक चिकित्सकों ने एपेक्स द्वारा आयोजित इस सेमीनार का पूर्ण लाभ लेते हुए इंटरैक्टिव सत्र में अपनी शंकाओं का समाधान किया. डॉ एके गर्ग ने समस्त वक्ता विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया. एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एस.के. सिंह की अध्यक्षता में सेमीनार का संयोजन एवं संचालन एपेक्स के महाप्रबंधक अमित रंजन, सहायक महाप्रबन्धक अशोक उपाध्याय एवं एरिया प्रतिनिधि राजन द्वारा किया गया. एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरुप एवं आईएमए के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव