Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन सभागार में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंहा शामिल हुए . मनोज सिन्हा ने इस दौरान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के विषय में बताते हुए कहा कि जो चीजें 15 साल में हो रही हैं वह इस एजुकेशन के माध्यम से 3 साल में पूरी होंगी


सरकार ने इस एजुकेशन के माध्यम से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ नौकरी के विकास के लिए भी काम किया है जिससे उन्हें आने वाले समय में रोजगार के लिए दौड़ना न पड़े। 


वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एक नेशनल सेमिनार का आयोजन विद्यापीठ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए हैं इस शिक्षा नीति के तहत सरकार ने जो प्राथमिक विद्यालय से लेकर डिग्री कॉलेजों तक के विषय पर विकास की बातें की है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: