Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम पंचायत नेनाना ब्राह्मण के प्रधान  प्रधान रामकिशन कुशवाहा पर वित्तीय अनियमितताओं पर गंभीर आरोप लगा है. शासन प्रशासन से हुई शिकायत के बाद जिला विकास अधिकारी पूजा गुप्ता टीम के साथ नैनाना ब्राह्मण गांव पहुची और कई बिंदुओं पर हो रही है ग्राम प्रधान रामकिशन कुशवाहा की वित्तीय अनियमितताओं की जांच. जिसमें हेडपंप रिबोरिंग, गांव में साफ सफाई और टेंडर विरुद्ध सड़क निर्माण अन्य शामिल है. अगले दो दिन के अंदर जिला विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट सीडीओ के समक्ष होगी. 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: