Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मारूफपुर स्थित बाबा कीनाराम वैष्णव मठ रामशाला परिसर में आयोजित संगीत मय सप्त दिवसीय श्री राम कथा का समापन मंगलवार को हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। बुधवार को दोपहर बाद श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा की झांकी मारूफपुर से चहनियां तक निकाली जाएगी।


     कथा के अंतिम दिन कथा सुनाते हुए मनोज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के जीवन को सदमार्ग दिखाने के लिये कथा श्रवण एक सुगम माध्यम है। उन्होंने भरत और राम के भातृ प्रेम के भाव का निरुपण करते हुए कहा कि आज जब छोटे छोटे स्वार्थ में भाई ही भाई का दुश्मन बन जा रहा है।

ऐसे में भरत और राम के भातृ भाव का चित्रण लोगों को मार्ग दिखाने वाला है। इस दौरान बाबा तिलकधारी दास, सूबेदार मिश्रा, संतोष पाण्डेय बबलू, दुर्गेश पाण्डेय, सलटू प्रधान, शिवम मिश्रा, हरिओम दुबे, सचिन राय, प्रिन्स मिश्रा, सूरज जायसवाल, मुकेश यादव सहित तमाम श्रोता उपस्थित रहे।

 रिपोर्ट- अलीम हाशमी 
             

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: