Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: प्रधानमंत्री की प्रेरणा व मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को  जन- जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य रूप से मनाया जाता है आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की थीम हर घर -आंगन योग रखा गया है जानकारी एडीओ पंचायत चोलापुर प्रमोद पाठक ने दी बताएं कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक विकासखंड चोलापुर परिसर में योग सप्ताह के अंतर्गत योगासन कराया जा रहा है शुक्रवार को विकासखंड परिसर में संयुक्त बी. डी. ओ. के नेतृत्व में योगासन संपन्न कराया गया जिसमे में संयुक्त बी. डी. ओ. विमल प्रकाश पांडे एडीओ पंचायत ,प्रमोद पाठक ,जमालु अखिलेश यादव, विजय कुमार अमित आदि लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- दुर्गेश यादव

इस खबर को शेयर करें: