अयोध्याः दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्थान- आर बी एस होटल लान, परिक्रमा मार्ग जनौरा अयोध्या में,सायं 5:00बजे से परात्रि 9:00 बजे तक सात दिवसीय श्रीरामकथामृत का भव्य आयोजन होने जा रहा है. श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या विश्व विख्यात मानस मर्मज्ञ साध्वी सुश्री श्रेया भारती जी व्यास पीठ पर सुशोभित होंगीं. यह कथा समस्त जन कल्याण हेतु "सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया" का भाव लेकर आयोजित की गई है. इसी श्रृंखला में दिनांक 20 अप्रैल सुबह 9 बजे भूमि पूजन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
भारतीय परंपरा के अंतर्गत श्रीरामकथा से पूर्व भूमि पूजन विशेष महत्व माना गया है. जैसे धरती अचल रहकर सब को अपने गोद में स्थान देती है उसी प्रकार श्री राम के भक्तों को तटस्थ होकर श्रीराम के यज्ञ को सम्पन्न करना चाहिए. उक्त जानकारी सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी श्री विस्वानाथानंद जी ने दी.
इस कार्यक्रम हेतु विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है, सुंदर सजावट हो रही है. लखनऊ प्रयागराज व अयोध्या के हजारों भक्त रामकथा को श्रवण करने हेतु पहुचेंगे. उनके लिए बैठने की सुंदर व्यवस्था किया गया है. इस भूमि पूजन समारोह में कथा के मुख्य यजमान संत राम पांडेय, अनिल सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, टोनी सिंह समाज सेवी, समाजसेवी लवकुश जी ने उपस्थित होकर भूमि पूजन किया.