Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री नगर निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव को प्रदेश के जिलों का प्रभारी का दायित्व दिया गया है. महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश के जिलों के कार्य कारिणी/प्रांतीय प्रतिनिधि के गठन हेतु यह दायित्व सौंपा है. शैलेंद्र के चयन से कायस्थों में हर्ष का माहौल है. इस अवसर पर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह  संगठन के हित की एक स्वच्छ प्रक्रिया है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए  निर्धारित तिथि 15 जून तक अपना  कार्य महासभा के समबिधान के अनरूप  पूर्ण करने का प्रयास करूंगा. इससे संगठन को नई दिशा के साथ मजबूती मिलेगी.
 

इस खबर को शेयर करें: